बंगाल;ममता बनर्जी ने एक भी सीट नहीं छोड़ी
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी
- Published On :
12-Mar-2024
(Updated On : 12-Mar-2024 06:06 pm )
बंगाल;ममता बनर्जी ने एक भी सीट नहीं छोड़ी
पश्चिम बंगाल में इंडिया गठबंधन के सहयोगी दलों के बीच सीटों के बंटवारे पर जो कयास लगाए जा रहा था, आख़िर वे सच साबित हुए. इस साल जनवरी से ही एकला चलो का राग अलापने वाली तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने 42 लोकसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी. ममता बनर्जी ने यह भी साफ कर दिया कि उनकी पार्टी राज्य में लोकसभा चुनाव में अकेले ही बीजेपी, कांग्रेस और सीपीएम का मुकाबला करेगी.
ममता ने अपनी सूची में कई युवा चेहरों को शामिल कर उन्होंने एक संदेश भी देने का प्रयास किया है. लेकिन सूची में सबसे चौंकाने वाला नाम रहा क्रिकेटर यूसुफ पठान का. उनको मुर्शिदाबाद ज़िले की बरहमपुर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.
Next article
किसी राजनीतिक पार्टी को ममता पर भरोसा नहीं करना चाहिए;रंजन
Leave Comments