बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बीजेपी पर संदेशखाली के बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया.
- Published On :
08-Mar-2024
(Updated On : 08-Mar-2024 11:23 am )
बंगाल महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित: ममता बनर्जी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को बीजेपी पर संदेशखाली के बारे में अफवाह फैलाने का आरोप लगाया. संदेशखाली में कई महिलाओं ने टीएमसी नेताओं पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं

प्रत्यक्ष तौर पर कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय का हवाला देते हुए कहा, जहां कहीं से भी आप लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे, हम आपकी हार सुनिश्चित करेंगे. कोलकाता में महिला अधिकारों के मुद्दे पर ममता बनर्जी ने एक रैली को संबोधित किया. इसमें उन्होंने कहा, संदेशखाली के बारे में कुछ लोग झूठी जानकारियां फैला रहे हैं. बीजेपी नेता पश्चिम बंगाल में महिलाओं की सुरक्षा के बारे में अफवाह फैलाते हैं लेकिन जब बीजेपी शासित राज्यों में महिलाओं पर अत्याचार होता है तो चुप्पी साध लेते हैं. उन्होंने कहा, पश्चिम बंगाल देश में महिलाओं के लिए सबसे सुरक्षित जगह है.
Previous article
कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज अभिजीत गंगोपाध्याय भाजपा में शामिल
Next article
कलकत्ता हाई कोर्ट का सवाल: संदेशखाली का मुख्य अभियुक्त शेख अब तक पद पर कैसे?
Leave Comments