बांग्लादेश ; चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चिंतित भारतीय विदेश मंत्रालय
बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की बांग्लादेश में हुई गिरफ्तारी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई है
- Published On :
27-Nov-2024
(Updated On : 27-Nov-2024 10:51 am )
बांग्लादेश ; चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चिंतित भारतीय विदेश मंत्रालय
बांग्लादेश में इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास की बांग्लादेश में हुई गिरफ्तारी पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने चिंता जताई है विदेश मंत्रालय ने लिखा , हम चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और उन्हें जमानत देने से इनकार किए जाने पर काफी चिंतित हैं. यह घटना बांग्लादेश में कट्टरपंथी तत्वों के हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर किए गए हमलों के बाद सामने आई है.
अल्पसंख्यकों के घरों और दुकानों को लूटा गया है. इसी के साथ उनके मंदिरों में चोरी,तोड़फोड़ और उनके देवताओं को अपवित्र करने के कई दर्ज मामले सामने आए है.

ये बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जहां इन घटनाओं के अपराधी अभी भी खुले-आम घूम रहे हैं, वहीं एक धार्मिक नेता के खिलाफ आरोप लगाए जा रहे हैं, जो शांतिपूर्ण सभाओं के माध्यम से अपनी मांगें रख रहे थे.हम श्री दास की गिरफ्तारी के खिलाफ शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे अल्पसंख्यकों पर हुए हमलों पर भी चिंता व्यक्त करते हैं. हम बांग्लादेश के आधिकारियों से आग्रह करते है कि वे हिंदुओं और सभी अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करें, जिसमें उनकी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का अधिकार भी शामिल है.गौरतलब है इस्कॉन से जुड़े चिन्मय कृष्ण दास को सोमवार को ढाका के हजरत शाहजलाल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था.
Next article
अजमेर शरीफ दरगाह को शिव मंदिर बताने वाली याचिका मंजूर, कोर्ट ने संबंधित पक्षों को जारी किया नोटिस
Leave Comments