Home / भारत

बांग्लादेश सरकार ने फिर भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को भारत से वापस लाना सरकार की प्राथमिकता है।

बांग्लादेश सरकार ने फिर भारत से शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग की

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव शफीकुल आलम ने कहा है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख़ हसीना को भारत से वापस लाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा, सरकार शेख हसीना को बांग्लादेश के कानून के तहत जल्द से जल्द वापस लाने पर काम कर रही है।

बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय के सलाहकार मोहम्मद तोहीद हुसैन ने भारत से औपचारिक रूप से शेख हसीना के प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है। उनका कहना है कि न्यायिक प्रक्रिया में शामिल होने के लिए हसीना को वापस भेजा जाना आवश्यक है।

पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना पांच  अगस्त से भारत में हैं। भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने भी इस बात की पुष्टि की है कि बांग्लादेश के उच्चायोग से प्रत्यर्पण का अनुरोध प्राप्त हुआ है।सरकार इस मुद्दे पर तेजी से काम कर रही है, और दोनों देशों के बीच बातचीत जारी है।

 

You can share this post!

अमेरिकी प्रतिबंधों पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया

क्रिसमस पर रूस ने यूक्रेन पर किया मिसाइल हमला, ऊर्जा संयंत्रों को भारी नुकसान

Leave Comments