बांग्लादेश; हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, शुभेंदु अधिकारी ने दी चेतावनी
बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर पश्चिम बंगाल में आक्रोश बढ़ता जा रहा है
- Published On :
04-Dec-2024
(Updated On : 04-Dec-2024 10:50 am )
बांग्लादेश; हिंदू अल्पसंख्यकों पर अत्याचार, शुभेंदु अधिकारी ने दी चेतावनी
बांग्लादेश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर पश्चिम बंगाल में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। इस बीच, राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार को चेतावनी दी है कि अगर वे वहां अल्पसंख्यक हिंदुओं और उनकी धार्मिक संस्थाओं पर हो रहे हमलों को नहीं रोकते, तो बंगाल की जमीनी सीमा से बांग्लादेश के साथ व्यापार पर अनिश्चितकालीन प्रतिबंध लगा दिया जाएगा।

शुभेंदु अधिकारी ने पेट्रापोल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक विरोध सभा को संबोधित करते हुए कहा कि बांग्लादेश से व्यापार पर चरणबद्ध तरीके से प्रतिबंध लगाया जाएगा, ताकि बांग्लादेश भारत से आवश्यक वस्तुओं पर निर्भर हो। पेट्रापोल सीमा पर सोमवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों के विरोध में 24 घंटे के लिए व्यापार बंद कर दिया गया था। इस विरोध को भारत के कारोबारी संगठनों, विशेष रूप से बंगिया हिंदू समिति ने आयोजित किया था। शुभेंदु अधिकारी ने कहा, "यह 24 घंटे का व्यापार बंद केवल शुरुआत है। अगर अगले हफ्ते तक हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हमले नहीं रुके, तो हम पांच दिन तक व्यापार पर प्रतिबंध लगाएंगे। नए साल के बाद हम अनिश्चितकाल के लिए व्यापार रोक देंगे।
विरोध का यह कार्यक्रम इस्कॉन से जुड़े पूर्व पुजारी चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ था।
Previous article
त्रिपुरा; बांग्लादेश के सहायक उच्चायुक्त के कार्यालय में तोड़फोड़,विदेश मंत्रालय ने की निंदा
Next article
ममता ने वक्फ विधेयक पर केंद्र को घेरा, मुस्लिमों को निशाना बनाने का आरोप
Leave Comments