Home / भारत

बांग्लादेश;दुर्गापूजा के दौरान गड़बड़ी करने वाले 17 लोग गिरफ्तार 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की पुलिस ने बताया है कि, इस महीने चल रही दुर्गा पूजा समारोह से जुड़ी करीब 35 घटनाओं के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार  किया है

बांग्लादेश;दुर्गापूजा के दौरान गड़बड़ी करने वाले 17 लोग गिरफ्तार 

 

बांग्लादेश की राजधानी ढाका की पुलिस ने बताया है कि, इस महीने चल रही दुर्गा पूजा समारोह से जुड़ी करीब 35 घटनाओं के बाद 17 लोगों को गिरफ्तार  किया है.पुलिस ने इन घटनाओं से संबंधित एक दर्जन  से भी अधिक  मामले दर्ज किए हैं. ढाका पुलिस की यह कार्रवाई जोगेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना के एक दिन बाद सामने आई है.

बांग्लादेशी समाचार संस्था ढाका ट्रिब्यून के मुताबिक, पुलिस इंस्पेक्टर जनरल मोहम्मद मोइनुल इस्लाम वे कहा, एक अक्तूबर के बाद से दुर्गा पूजा सामारोह को लेकर 35 अप्रिय घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

इनमें कुल 11 मामले दर्ज किए गए हैं, 24 शिकायतें दर्ज हुई हैं और 17 लोगों को गिरफ्तार   किया गया है.

 

शुक्रवार को बांग्लादेश के सतखीरा जिले में स्थित जोगेश्वरी मंदिर में चोरी की घटना सामने आई थी.इस घटना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंदिर को भेंट किया गया मुकुट भी चोरी हो गया था.भारतीय उच्चायोग ने इस घटना पर अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए बांग्लादेश की सरकार से जल्द ही कड़ी कार्रवाई करने की मांग की थी.

 

You can share this post!

इजराइल ;प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने रतन टाटा के निधन पर जताया शोक

असम ; 4.2 तीव्रता के भूकंप के झटके

Leave Comments