Home / भारत

स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फ़िको पर हमला ; नरेंद्र मोदी ने की निंदा 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फ़िको पर हुए हमले की निंदा की है.

स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फ़िको पर हमला ; नरेंद्र मोदी ने की निंदा 

 

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फ़िको पर हुए हमले की निंदा की है.पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, स्लोवाकिया के पीएम रॉबर्ट फ़िको पर गोली लगने की ख़बर से गहरा सदमा पहुंचा है. 'इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की जाती है. रॉबर्ट फ़िको के जल्द स्वस्थ होने की कामना की जाती है. इस मुश्किल घड़ी में भारत स्लोवाकिया के लोगों के साथ है.स्लोवाकिया के प्रधानमंत्री रॉबर्ट फ़िको को गोली मारे जाने के बाद वो अस्पताल में ज़िंदगी की जंग लड़ रहे हैं. उन्हें ब्रातिस्लावा जैसे छोटे से शहर में गोली मार दी गई थी.

Cowardly & Dastardly Act,' Says PM Modi While Condemning Shooting Attack On  Slovakian PM Robert Fico

रक्षा मंत्री रॉबर्ट कलीनाक ने कहा कि गोली मारे जाने के बाद रॉबर्ट फ़िको की तीन घंटे तक सर्जरी चली और उनकी हालत नाज़ुक है.स्लोवाकिया के राष्ट्रपति और अन्य राजनेताओं ने इस गोलीबारी को 'लोकतंत्र पर हमला' बताया है.कथित हमलावर को मौक़े से ही हिरासत में ले लिया गया था लेकिन अभी तक औपचारिक तौर पर प्रशासन ने उनकी पहचान नहीं की है.

 

You can share this post!

आज़ादी के नारे हमारे कश्मीर में नहीं, पीओके में लग रहे हैं;अमित शाह 

दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के 31 मई के आसपास केरल पहुंचने की संभावना, 

Leave Comments