Home / भारत

चीन पर वार,  इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कंपनियों को पुचकार ;5 अरब डॉलर का प्रोत्साहन 

चीन की कमर तोड़ने के लिए  भारत ने वो कदम उठाया  है  जो शायद ही किसी ने उठाया हो

चीन पर वार,  इलेक्ट्रॉनिक गैजेट कंपनियों को पुचकार ;5 अरब डॉलर का प्रोत्साहन 

आत्मनिर्भर भारत के जरिए भारत वैसे ही चीन को चुनौती देता आ  रहा है अब चीन की कमर तोड़ने के लिए  भारत ने वो कदम उठाया  है  जो शायद ही किसी ने उठाया हो भारत ने एक नया और बड़ा दांव  खेल दिया है दरअसल  उद्योग को बढ़ावा देने और चीन से आपूर्ति कम करने के लिए भारत अब  लैपटॉप  गैजेट बनाने के लिए कंपनियों को पांच अरब डॉलर तक प्रोत्साहन देगा। गौरतलब भारत का इलेक्ट्रॉनिक उत्पादन 2024 में 115 अरब डॉलर हो गया है। जिसे  वित्त वर्ष 2030 तक 500 अरब डॉलर तक ले जाने का लक्ष्य  है।

Electronic Gadgets at Rs 799/piece | Bhandup West | Mumbai | ID: 23323982730

उल्लेखनीय है भारत अब दुनिया का चौथा सबसे बड़ा स्मार्टफोन आपूर्तिकर्ता है।लेकिन चीन जैसे देशों से आयातित घटकों पर निर्भरता के कारण इस क्षेत्र को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सरकारी अधिकारियों ने कहा, नई योजना सर्किट बोर्ड जैसे प्रमुख घटकों के उत्पादन को प्रोत्साहित करेगी। इससे घरेलू मूल्य संवर्धन में सुधार होगा। एजेंसी प्रोत्साहन योजना दो से तीन महीनों में लांच  होगी। 

You can share this post!

कनाडा जाने वाले छात्र सावधान ;जालसाजों से बचें , दस हजार  छात्र संकट में हैं  

अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने की युवाओं की बात, बोले-एनसीसी से जुड़ने की अपील

Leave Comments