Home / भारत

असम की कोयला खदान हादसा: एक मजदूर का शव मिला, बचाव अभियान जारी

असम के दीमा हसाओ जिले के उमरांगशु इलाक़े में एक कोयला खदान में फंसे नौ मजदूरों में से एक का शव बरामद किया गया है

असम की कोयला खदान हादसा: एक मजदूर का शव मिला, बचाव अभियान जारी
असम के दीमा हसाओ जिले के उमरांगशु इलाक़े में एक कोयला खदान में फंसे नौ मजदूरों में से एक का शव बरामद किया गया है। मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने इस घटना की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म 'एक्स' पर साझा की।
मजदूरों को बचाने के लिए असम राइफल्स, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की संयुक्त टीम लगातार राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। मंगलवार शाम को अभियान अस्थायी रूप से रोका गया था, लेकिन बुधवार सुबह इसे फिर से शुरू किया गया।

Assam Mine Accident: असम की खदान में पानी भरने से 1 की मौत, 8 लोग अभी भी  फंसे; बचाव अभियान जारी | Times Now Navbharat
सूत्रों के मुताबिक  मंगलवार को बचावकर्मी खदान के अंदर पांच बार गए, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। ये मजदूर सोमवार सुबह लगभग 8 बजे खदान में कोयला निकालने के लिए गए थे और तब से लापता हैं।
बचाव अभियान तेजी से जारी है, और बचावकर्मी बाकी मजदूरों को सुरक्षित निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

You can share this post!

दुर्घटना के बाद सुरक्षित: अजित कुमार 24H दुबई रेस की तैयारी के दौरान बाल-बाल बचे

केरल के एक मंदिर में उत्सव के दौरान भड़के हाथी का उत्पात, भीड़ में घुसकर लोगों को पटका, 20 से ज्यादा घायल

Leave Comments