अरविंद केजरीवाल; गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अब अमेरिका बोला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने टिप्पणी की है
- Published On :
27-Mar-2024
(Updated On : 28-Mar-2024 11:45 am )
अरविंद केजरीवाल; गिरफ्तारी पर जर्मनी के बाद अब अमेरिका बोला
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ़्तारी पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने टिप्पणी की है. समाचार एजेंसी रॉयटर्स के साथ बाचतीत में प्रवक्ता ने कहा है कि हम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए निष्पक्ष, पारदर्शी और समयबद्ध कानूनी प्रक्रिया की उम्मीद करते हैं.

इससे पहले जर्मनी ने भी दिल्ली के मुख्यमंत्री के लिए निष्पक्ष सुनवाई की अपील की थी.जिसके बाद भारत ने जर्मन दूतावास के उप प्रमुख को तलब किया.भारतीय विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, हम ऐसी टिप्पणियों को हमारी न्यायिक प्रक्रिया में दखल और हमारी न्यायपालिका की स्वतंत्रता को कमजोर करने के रूप में देखते हैं.
Next article
आप नेता सुशील कुमार रिंकू और शीतल अंगुराल बीजेपी में शामिल
Leave Comments