Home / भारत

केजरीवाल की गिरफ्तारी;सरकारी गवाह के पिता को  लोकसभा का टिकट

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में अभियुक्त से सरकारी गवाह बने राघव मगुंटा रेड्डी के पिता मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के पिता को तेलुगु देशम पार्टी ने लोकसभा का टिकट दिया है

केजरीवाल की गिरफ्तारी;सरकारी गवाह के पिता को  लोकसभा का टिकट

 

दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में अभियुक्त से सरकारी गवाह बने राघव मगुंटा रेड्डी के पिता मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी के पिता को तेलुगु देशम पार्टी ने लोकसभा का टिकट दिया है.इस खबर को इंडियन एक्सप्रेस अखबार ने पहले पन्ने पर जगह दी है. राघव मगुंटा के कारण ही दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है.आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. हाल ही में टीडीपी, एनडीए गठबंधन का हिस्सा बनी है.

 

Lok Sabha Elections 2024 TDP Ongole Candidate Magunta Reddy son approver in  Delhi Excise policy case | Lok Sabha Elections 2024: बेटे ने दी केजरीवाल के  खिलाफ गवाही, पिता को मिला एनडीए

अखबार के मुताबिक दोनों 28 फरवरी को वाईएसआर कांग्रेस छोड़ टीडीपी में शामिल हुए थे और तब से पिता-पुत्र चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं.

मगुंटा श्रीनिवासुलु रेड्डी ओंगोल से चार बार के सांसद हैं. अखबार के मुताबिक वे इस बार अपने बेटे के लिए टिकट चाह रहे थे.गुरुवार को दिल्ली की एक अदालत में जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी बात रखी तो उसमें पिता-पुत्र की जोड़ी का जिक्र सुनाई दिया था.अखबार के मुताबिक सीएम केजरीवाल ने कहा था कि फरवरी, 2023 में बेटे की गिरफ्तारी के बाद श्रीनिवासुलु ने दबाव में उनके खिलाफ बयान दिया था. राघव को अक्टूबर, 2023 में ज़मानत दे दी गई और वे सरकारी गवाह बन गए.

 

You can share this post!

पश्चिम बंगाल:  यूसुफ पठान नहीं कर सकते क्रिकेट तस्वीरों का इस्तेमाल 

कच्चातिवु पर RTI में चौंकाने वाला खुलासा: पीएम ने घेरा 

Leave Comments