Home / भारत

अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल 

टीएमसी से नाराज़ चल रहे नेता अर्जुन सिंह फिर से बीजेपी में लौट गए हैं. अर्जुन सिंह बैरकपुर से सांसद हैं.

अर्जुन सिंह और दिब्येंदु अधिकारी बीजेपी में शामिल 


 

टीएमसी से नाराज़ चल रहे नेता अर्जुन सिंह फिर से बीजेपी में लौट गए हैं. अर्जुन सिंह बैरकपुर से सांसद हैं. इन चुनावों में अर्जुन सिंह को टीएमसी ने टिकट नहीं दिया है.2019 लोकसभा चुनाव में बीजेपी की टिकट पर चुनाव जीतने के बाद वो टीएमसी में आ गए थे. मगर उन्होंने सांसदी से इस्तीफ़ा नहीं दिया था. अर्जुन सिंह ने कहा, जब मैं 2022 में टीएमसी में लौटा था तो मुझसे वादा किया गया था कि मुझे बैरकपुर सीट से उम्मीदवार बनाया जाएगा. मगर पार्टी ने अपना वादा नहीं निभाया और मुझे धोखा दिया. तो मैंने फ़ैसला किया है कि मैं बीजेपी में लौटूंगा.

अर्जुन सिंह के अलावा शुभेंदु अधिकारी के भाई और टीएमसी सांसद दिब्येंदु अधिकारी भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. दिब्येंदु अधिकारी बंगाल की तमलुक सीट पर टीएमसी की टिकट पर सांसद का चुनाव 2019 में जीते थे.

 

You can share this post!

इलेक्टोरल बॉन्ड ने बीजेपी को लोकसभा चुनावों में अनुचित फायदा पहुंचाने की जमीन तैयार की;चिदंबरम

कितने ही कॉलेज कम्युनिस्टों के गुंडों के अड्डे बन गए;केरल में पीएम मोदी 

Leave Comments