एंटी इंडिया सोच वाले मोहम्मद मुइज्जू ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
इस वक्त भारत और मालदीव के रिश्ते तनावपूर्ण हैं. इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह देश के नए राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की भारत विरोधी नीति है| उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव के प्रचार-प्रसार में एंटी इंडिया स्लोगन का इस्तेमाल किया था. उन्होंने इंडिया आउट कैंपेन शुरू किया था | उन्होंने भारत समर्थक पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह को हरा दिया था || इसी बीच मालदीव के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मुइज्जू ने भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को बधाई और शुभकामनाएं भेजी हैं.
मालदीव के एच.ई. राष्ट्रपति कार्यालय ने एक बयान में कहा गया है, नरेंद्र मोदी को राष्ट्रपति डॉ. मुइज्जू ने भारत के 75 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में हार्दिक शुभकामनाएं दीं. इसी बीच खबर ये भी आई है कि मालदीव ने भारत के साथ सैन्य सहित सभी एक्सचेंज प्रोग्राम निरस्त किया है
Leave Comments