Home / भारत

बातचीत के लिए नहीं आए डॉक्टर, ममता बनर्जी ने कहा-अगर वो मेरी कुर्सी चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने को तैयार

ममता ने कहा-जनता को उम्मीद थी कि आज निकल जाएगा समाधान

कोलकाता। पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने गुरुवार को कोलकाता रेप-मर्डर केस को लेकर इस्तीफा देने की बात कही। बनर्जी ने कहा कि वो मेरी कुर्सी चाहते हैं तो मैं इस्तीफा देने के लिए भी तैयार हूं। मुझे सत्ता की भूख नहीं है। ममता ने कहा कि बंगाल की जनता इंतजार कर रही थी कि आज समाधान निकल जाएगा। मैं जनता से माफी चाहती हूं कि हम डॉक्टरों को ड्यूटी पर वापस नहीं ला सके।

बताया जाता है कि ममता बनर्जी ने सचिवालय में शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकर जूनियर डॉक्टरों का इंतजार किया। डॉक्टरों के नहीं आने पर एक वीडियो ब्रीफिंग में उन्होंने माफी मांगी। उन्होंने कहा कि वह लोगों के हित में इस्तीफा देने को भी तैयार हैं। इस मीटिंग में राज्य के डीजीपी राजीव कुमार और मुख्य सचिव भी मौजूद रहे। इधर, जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि जब तब सरकार उनकी मांगें नहीं मानेगी तब तक वे विरोध जारी रखेंगे।

ममता ने कहा-झूठी अफवाहें फैला रहे लोग

ममता बनर्जी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि सोशल मीडिया में हमारा अपमान किया जा रहा है। झूठी अफवाहें फैलाई जा रही हैं। उन्हें न्याय नहीं चाहिए, उन्हें कुर्सी चाहिए। मैंने अपने शीर्ष अधिकारियों के साथ तीन दिनों तक इंतजार किया। ममता ने कहा कि वह भी आरजी कर अस्पताल में रेप और मर्डर की शिकार डॉक्टर के लिए न्याय चाहती हैं।

You can share this post!

केरल हाई कोर्ट ने  की  राज्य सरकार की आलोचना 

समूह की प्रतिष्ठा धूमिल करने और बाजार मूल्य को नुकसान पहुंचाने का  सुनियोजित प्रयास है. हिंडनबर्ग का आरोप;अडानी समूह 

Leave Comments