दिल्ली शराब नीति में कथित घोटाले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बहुत दुख हुआ कि अरविंद केजरीवाल जैसा आदमी, जो मेरे साथ काम करता था और शराब के बारे में हम लोगों ने आवाज उठाई थी. आज वो शराब नीति बना रहा है. इसका मुझे दुख हुआ, लेकिन करेगा क्या? सत्ता के सामने कुछ नहीं कर सकता.
आखिर उसको जो गिरफ्तार किया गया है, नाटक हुआ वो उनकी कृति से हुआ. हम ये बातें नहीं करते तो ऐसा होने का कोई संभव नहीं था. जो नाटक हुआ है, अभी कानून के तौर पर जो होगा वो होगा. सरकार देखेगी, वो सोचेगी.ईडी ने गुरुवार देर रात नई दिल्ली स्थित अरविंद केजरीवाल को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया, जहां से उन्हें ईडी दफ्तर ले जाया गया.
Leave Comments