अमेरिका की ताज़ा मानवाधिकार रिपोर्ट; मणिपुर और कश्मीर का ज़िक्र
बीते दिनों अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अलग-अलग देशों में मानवाधिकारों से जुड़े कानूनों के पालन की स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी
- Published On :
25-Apr-2024
(Updated On : 28-Apr-2024 04:44 pm )
अमेरिका की ताज़ा मानवाधिकार रिपोर्ट; मणिपुर और कश्मीर का ज़िक्र
बीते दिनों अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अलग-अलग देशों में मानवाधिकारों से जुड़े कानूनों के पालन की स्थिति को लेकर एक रिपोर्ट जारी की थी.इसके बाद अब एक अमेरिकी सरकार के आला अधिकारी ने कहा है कि गणतंत्र और मानवाधिकारों के मुद्दे पर अमेरिका और भारत की बातचीत होती रहती है.अमेरिकी ब्यूरो ऑफ़ डेमोक्रेसी ह्यूमन राइट्स एंड लेबर के वरिष्ठ अधिकारी रॉबर्ट एस गिलक्रिस्ट ने कहा, गणतंत्र और मानवाधिकारों के मामले में भारत और अमेरिका के बीच उच्चतम स्तर पर बातचीत होती रहती है. हम भारत से गुज़ारिश करेंगे कि वो मानवाधिकारों से जुड़ी अपनी प्रतिबद्धताओं का पालन करे.
गिलक्रिस्ट ने कहा कि वो भारत सरकार से गुजारिश करेंगे कि सिविल सोसायटी के लोगों से बात मुलाक़ात करते रहें ने इस रिपोर्ट के बारे में फ़िलहाल कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी है. विदेश मंत्रालय या सरकार की तरफ़ से कोई प्रतिक्रिया आएगी तो उसे इस रिपोर्ट में जोड़ दिया जाएगा.लेकिन पूर्व में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों को भारत सरकार ख़ारिज करती रही है.
Previous article
मुंबई हमले के बाद यूपीए सरकार ने जवाब न देने का निर्णय लिया;एस जयशंकर
Next article
सैम पित्रोदा के संपत्ति बांटने का बयान
Leave Comments