Home / भारत

एक बार अगर छोटा निकल गया तो मेरे सिवाय किसी के बाप की नहीं सुनता;ओवैसी

राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। उन्होंने कहा कि छोटे अकबरुद्दीन ओवैसी को बहुत समझाकर रोक रखा है, तुमको मालूम छोटा क्या है? तोप है वो, सालार का बेटा है।

एक बार अगर छोटा निकल गया तो मेरे सिवाय किसी के बाप की नहीं सुनता;ओवैसी

भाजपा  नेता नवनीत रवि राणा के '15 सेंकड' वाले बयान पर सियासी घमासान मचा हुआ है। राणा के बयान पर असदुद्दीन ओवैसी भड़क गए। उन्होंने कहा कि छोटे अकबरुद्दीन ओवैसी को बहुत समझाकर रोक रखा है, तुमको मालूम छोटा क्या है? तोप है वो, सालार का बेटा है। इस पूरे बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। हालांकि, वीडियो की hbtv  न्यूज़  कोई पुष्टि नहीं करता है।

नवनीत राणा को असदुद्दीन ओवैसी का चैलेंज

ओवैसी ने कहा, 'मैंने छोटे को बहुत समझाकर रोक रखा है, छोड़ दूं क्या? छोटे-छोटे, तुमको मालूम ही क्या है कि छोटा क्या है। एक बार अगर छोटा निकल गया तो किसी के बाप की नहीं सुनता सिवाय मेरे।  मैंने रोक रखा है वरना जिस दिन कह दिया कि मियां मैं आराम करता हूं तुम संभाल लो तो...।ओवैसी ने कहा, 'हम लोग अभी खाली टाइमिंग कर रहे हैं और सिंगल ले रहे हैं। टी-20 शुरू हो गया तो फिर तुम्हारा क्या होगा। 15 सेकंड-15 सेकंड कर रहे, मैं मुर्गी का बच्चा हूं क्या। बताओ न कि किधर आना है? अपने दिल्ली वाले पापा से पूछकर बताओ। बताओ न ऑफिस में आना है कि घर आना है।  छोटे (अकबरुद्दीन ओवैसी)  को समझाने वाला सिर्फ असदुद्दीन ओवैसी ही है वो किसी के बाप को नहीं सुनने वाला।

You can share this post!

पाकिस्तान को सम्मान देना चाहिए, उनके पास परमाणु बम; मणिशंकर का विवादास्पद बयान

अंबानी और अदानी को लेकर पीएम मोदी के आरोपों की जांच हो ;चिदंबरम 

Leave Comments