Home / भारत

शारजाह जा रहे एयर इंडिया के विमान का हाइड्रॉलिक सिस्टम खराब, त्रिची एयरपोर्ट पर कराई इमरजेंसी लैंडिंग

फ्लाइट रवाना होते ही पता चल गई थी खराबी, दो घंटे तक हवा में चक्कर लगाता रहा विमान

त्रिची। एयर इंडिया के त्रिजी से शारजाह जा रहे विमान का हाइड्रॉलिक सिस्टम अचानक खराब हो गया। इसके कारण विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। लैंडिग से पहले विमान के ईंधन को खाली किया। इसमें सवार सभी 141 यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार त्रिची से शारजाह जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट IX 613 का हाइड्रॉलिक सिस्टम अचानक खराब हो गया। यह तब हुआ जब विमान शारजाह के लिए उड़ान भरा ही था। इसके बाद पायलट उसे उतारने की कोशिश में जुट गए। दो घंटे तक विमान हवा में ही चक्कर लगाता रहा। इस दौरान उसमें सवार 141 यात्रियों की सांसें अटकी रहीं। काफी मशक्कत के बाद फ्लाइट को सुरक्षित त्रिची एयरपोर्ट पर उतार लिया गया।  विमान में खराबी का जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच गई थी। फायर ब्रिगेड और एम्बुलेंस की गाड़ियां भी रन-वे पर मौजूद थीं। लैंडिंग से पहले विमान को हल्का बनाने के लिए ईंधन गिराने की बात सामने आई थी,  लेकिन बताया जा रहा है कि आवासीय इलाकों को ध्यान में रखकर ऐसा नहीं किया गया।  

 

You can share this post!

भारत के विरोध के बाद ब्रिटेन में नगा खोपड़ी की नीलामी रुकी

कर्नाटक जमीन मामला ; सीएम सिद्धारमैया की पत्नी के भाई से पूछताछ

Leave Comments