भारत, नेपाल और बांग्लादेश के बीच बिजली सप्लाई को लेकर हुआ समझौता
नेपाल, भारत और बांग्लादेश के बीच ऊर्जा क्षेत्र में एक समझौता हुआ है. इसके तहत नेपाल, बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली देगा.
- Published On :
05-Oct-2024
(Updated On : 05-Oct-2024 11:51 am )
भारत, नेपाल और बांग्लादेश के बीच बिजली सप्लाई को लेकर हुआ समझौता
नेपाल, भारत और बांग्लादेश के बीच ऊर्जा क्षेत्र में एक समझौता हुआ है. इसके तहत नेपाल, बांग्लादेश को 40 मेगावाट बिजली देगा.ये बिजली भारत के जरिए नेपाल से बांग्लादेश पहुंचेगी.
अधिकारियों ने बताया कि नेपाल, भारत और बांग्लादेश के अधिकारियों ने इस समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं. नेपाल में बनने वाली 40 मेगावाट बिजली बांग्लादेश को बेची जाएगी.
)
इस समझौते से दक्षिण एशिया में क्षेत्रीय ऊर्जा व्यापार का मार्ग खुल गया है. इसी साल से समझौता लागू हो जाएगा. तीनों देशों ने समझौता ऐसे वक्त पर किया है, जब ऐसी खबरें आ रही हैं कि नेपाल में भारी बारिश के बाद आई बाढ़ और भूस्खलन की वजह से बिजली के बुनियादी ढांचे को व्यापक नुकसान हुआ है.
जिन अधिकारियों ने पहले कहा था कि नेशनल ट्रांसमिशन लाइन में एक हजर मेगावाट बिजली का नुकसान हुआ है, अब उनका कहना है कि कई परियोजनाओं का संचालन फिर से शुरू हो गया है.
बांग्लादेश में राजनीतिक उथल पुथल से पहले ही तीनों देशों के अधिकारी समझौते पर हस्ताक्षर करने के लिए तैयार थे, लेकिन बाद में इसमें देरी हुई .
Next article
भारत में लगी जाकिर नाइक के एक्स हैंडल पर रोक
Leave Comments