Home / भारत

भारत और चीन के बीच पेट्रोलिंग पर हुआ समझौता 

वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर सैनिकों की पेट्रोलिंग को लेकर भारत और चीन एक समझौते पर पहुंच गए हैं

भारत और चीन के बीच पेट्रोलिंग पर हुआ समझौता 

 

वास्तविक नियंत्रण रेखा यानी एलएसी पर सैनिकों की पेट्रोलिंग को लेकर भारत और चीन एक समझौते पर पहुंच गए हैं.भारत के विदेश मंत्रालय की ओर से ये घोषणा की गई. भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने  कहा कि पिछले कई दिनों  से भारत और चीन के बीच राजनयिक और सैन्य स्तर पर हुई वार्ताओं का ये नतीजा है कि डिसएंगेजमेंट पर समझौता हुआ  

 

भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भी निजी समाचार चैनल के कार्यक्रम में  कहा, था साल 2020 में भारत के सैनिक चीन से लगी सरहद पर जहाँ तक पट्रोलिंग करते थे, वहाँ फिर से कर पाएंगे.

 

उन्होंने कहा, तनाव कम करने के लिए भारत और चीन के बीच वार्ता पूरी हो चुकी है. आपसी सहमति पर दोनों पक्ष आज ही पहुंचे हैं. और आने वाले समय में और जानकारियां सामने आएंगी.हालांकि उनका कहना था, एलएसी पर 2020 से पहले वाली स्थिति बहाल होगी. यह एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम है लेकिन इसके पूरे असर का आकलन करना जल्दबाजी  होगी. 

 

You can share this post!

भारत ने फिलिस्तीनी लोगों के लिए भेजा खाना और दवा

करतारपुर साहिब कॉरिडोर समझौता अगले पांच साल के लिए फिर बहाल

Leave Comments