Home / भारत

शिवसेना के बाद एनसीपी को भी झटका ,शरद पवार की नहीं रही एनसीपी,अजित के पक्ष में फैसला 

शिवसेना के बाद अब एनसीपी को भी झटका लगा है | चुनाव आयोग ने एनसीपी पर अजित पवार के दावे को मान्य करते हुए उनके पक्ष में फैसला दे दिया है

शिवसेना के बाद एनसीपी को भी झटका ,शरद पवार की नहीं रही एनसीपी,अजित के पक्ष में फैसला 

शिवसेना के बाद अब एनसीपी को भी झटका लगा है | चुनाव आयोग ने एनसीपी  पर अजित पवार  के दावे को मान्य करते हुए उनके पक्ष में फैसला दे दिया है | यानि अब एनसीपी शरद पवार की नहीं रही ,मंगलवार को चुनाव आयोग ने ना सिर्फ़ अजित पवार के गुट को असली एनसीपी बताया बल्कि पार्टी का चुनाव चिन्ह दीवार घड़ी भी उन्हें दे दिया.

Maharashtra: शरद पवार से छिन गई अपनी ही बनाई पार्टी, चुनाव आयोग ने भतीजे अजित  पवार के गुट को माना असली NCP | Moneycontrol Hindi

चुनाव आयोग के अजित पवार गुट को असली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) बताए जाने के फैसले को शरद पवार गुट ने लोकतंत्र की हत्या करार दिया है.शरद पवार गुट ने कहा है कि ये फैसला चुनाव आयोग ने दबाव में लिया है.

Ajit Pawar faction is real Nationalist Congress Party says Election  Commission - शरद पवार की नहीं रही NCP, लोकसभा चुनाव से पहले झटका; अजित पवार  को सिंबल, देश न्यूज

वहीं पूर्व केंद्रीय मंत्री और अजित पवार गुट के नेता प्रफुल्ल पटेल ने इस फैसले पर खुशी जाहिर की है.

गौरतलब है कि साल 2022 में चुनाव आयोग ने एकनाथ शिंदे गुट को असली शिवसेना घोषित किया था और पार्टी का चुनाव चिन्ह भी उन्हें ही दे दिया था.

You can share this post!

लालकृष्ण आडवाणी को भारत रत्न दिए जाने पर भड़के ओवैसी

अच्छा काम करने वाले नेता को नहीं मिलता सम्मान ,नितिन  गडकरी की खरी खरी 

Leave Comments