Home / भारत

चुनाव बाद असम में बहु विवाह पर लगेगा प्रतिबंध, UCC भी करेंगे लागू; हिमंत बिस्व सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा...ने कहा , चुनाव के बाद असम में न सिर्फ बहुविवाह प्रथा पर प्रतिबंध लगाएंगे,

चुनाव बाद असम में बहु विवाह पर लगेगा प्रतिबंध, UCC भी करेंगे लागू; हिमंत बिस्व सरमा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा...ने कहा , चुनाव के बाद असम में न सिर्फ बहुविवाह प्रथा पर प्रतिबंध लगाएंगे, बल्कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) भी लागू करेंगे। वे साफ कहते हैं कि मदरसा शिक्षा से मुसलमानों का भला नहीं होगा। मुस्लिम बेटे-बेटियों को डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, वैज्ञानिक बनाने की राह दिखानी होगी। उनकी तरक्की के सारे रास्ते बंद हो जाएं, ऐसी शिक्षा नहीं चाहिए। 

I Have No Quarrel With Any Politician Of Assam

ध्रुवीकरण पर कहा, सामने वाला ऐसा करता है, तो हमें भी करना पड़ता है। मुस्लिमों से वोट नहीं मांगने के सवाल पर बोले- किससे वोट मांगना है...किससे नहीं...यह मेरा अधिकार है। मैं जब जानता हूं कि एक विशेष वर्ग वोट नहीं देगा, तो वहां जाकर वक्त बर्बाद क्यों करना।

You can share this post!

इजराइल पर ईरानी कार्रवाई , भारत समेत कई देशों ने जारी की ट्रैवल एडवाइजरी

आतंकवादियों को जवाब देने का कोई नियम नहीं हो सकता;एस. जयशंकर 

Leave Comments