फिल्म स्टार चिरंजीवी को भारतीय फिल्म जगत में उनके बेहतरीन काम के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से सम्मान दिया गया. ये सम्मान रविवार को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया.
फिल्म स्टार आमिर खान ने ये सर्टिफिकेट चिरंजीवी को दिया.156 फिल्मों में 537 गानों पर 24000 डांस मूव्स के लिए मेगास्टार चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ.
इस मौके पर चिरंजीवी ने कहा, मैं ये पल कभी भूल नहीं पाऊंगा. डांस के लिए सम्मानित होना बहुत शानदार है. डांस ने ही मुझे स्टार बनाया.
आमिर खान ने कहा, आप ही की तरह मैं भी चिरंजीवी का फैन हूं. वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं. आप उन्हें किसी भी गाने में देख लें, वो पूरे दिल से परफॉर्म करते हैं. आपकी नज़र उनसे नहीं हट सकती.
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर चिरंजीवी को अवॉर्ड मिलने का वीडियो साझा कर बधाई दी.
Leave Comments