Home / भारत

अभिनेता चिरंजीवी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से सम्मानित

फिल्म स्टार चिरंजीवी को भारतीय फिल्म जगत में उनके बेहतरीन काम के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से सम्मान दिया गया.

अभिनेता चिरंजीवी गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से सम्मानित

फिल्म स्टार चिरंजीवी को भारतीय फिल्म जगत में उनके बेहतरीन काम के लिए गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स की ओर से सम्मान दिया गया. ये सम्मान रविवार को हैदराबाद में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान दिया गया.

चिरंजीवी का नाम गिनीज बुक में दर्ज, 45 साल के करियर में कीं 156 फिल्में,  537 गाने, 24,000 से ज्यादा डांस मूव्स - chiranjeevi konidela honoured with guinness  world records ...

फिल्म स्टार आमिर खान  ने ये सर्टिफिकेट चिरंजीवी को दिया.156 फिल्मों में 537 गानों पर 24000 डांस मूव्स के लिए मेगास्टार चिरंजीवी का नाम गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हुआ.

चिरंजीवी को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में भारत के सबसे सफल डांसर का खिताब  मिला | cinejosh.com

 

इस मौके पर चिरंजीवी ने कहा, मैं ये पल कभी भूल नहीं पाऊंगा. डांस के लिए सम्मानित होना बहुत शानदार है. डांस ने ही मुझे स्टार बनाया.

आमिर खान ने कहा, आप ही की तरह मैं भी चिरंजीवी  का फैन हूं. वो मेरे बड़े भाई की तरह हैं. आप उन्हें किसी भी गाने में देख लें, वो पूरे दिल से परफॉर्म करते हैं. आपकी नज़र उनसे नहीं हट सकती.

आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने एक्स पर चिरंजीवी को अवॉर्ड मिलने का वीडियो साझा कर बधाई दी.

 

You can share this post!

प्रधानमंत्री मोदी ने की फिलिस्तीनी राष्ट्रपति,कुवैत के क्राउन और नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात

ऑस्कर पहुंची लापता लेडीज

Leave Comments