Home / भारत

लाओस में फंसे 47 भारतीय नागरिकों  को बचाया

भारतीय दूतावास ने थाईलैंड के पश्चिम और चीन के दक्षिण में बसे लाओस में गोल्डन ट्रायंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र के साइबर स्कैम सेंटर में फंसे 47 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया है

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

लाओस में फंसे 47 भारतीय नागरिकों  को बचाया

 

भारतीय दूतावास ने थाईलैंड के पश्चिम और चीन के दक्षिण में बसे लाओस में गोल्डन ट्रायंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र के साइबर स्कैम सेंटर में फंसे 47 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू किया है.इसकी जानकारी लाओस में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.दूतावास ने पोस्ट कर बताया, लाओ पीडीआर के बोकिओ प्रोविंस में स्थित गोल्डन ट्रायंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र के साइबर स्कैम सेंटर से 47 भारतीयों को बचाया गया है.

इनमें से 29 भारतीयों को गोल्डन ट्रायंगल विशेष आर्थिक क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर कार्रवाई के बाद लाओ प्रशासन ने सौंप दिया, जबकि 18 अन्य भारतीयों ने दूतावास से मदद के लिए संपर्क किया.

भारतीय दूतावास ने बताया, भारतीय राजदूत प्रशांत अग्रवाल ने रेस्क्यू किए गए भारतीयों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को सुना.दूतावास ने लाओ प्रशासन के बातचीत कर इस सभी को भारत वापस लाने के लिए कार्रवाई शुरू कर दी है.

भारतीय दूतावास के मुताबिक अब तक कुल 635 भारतीय नागरिकों को रेस्क्यू कर भारत पहुंचाया गया है.

You can share this post!

रूस में 22 पर्यटकों को लेकर जा रहा हेलीकॉप्टर लापता

नितिन गडकरी ने कार कंपनियों को दी चेतावनी, डीजल गड़ियां बनाना बंद करें, इतना बढ़ा देंगे टैक्स कि बेच ना पाएंगे

Leave Comments