Home / भारत

भारत में 422 मीटर का हाइपरलूप ट्रैक तैयार, रेल मंत्री ने शेयर किया वीडियो, दिल्ली से जयपुर की दूरी मात्र 30 मिनट में

दुनिया के कई देशों में चल रही हैं हाइपरलूप ट्रेन, भारत में भी तैयारी

नई दिल्ली। भारत में हाइपरलूप ट्रेन की तैयारी चल रही है। इसके तहत आईआईटी मद्रास ने 422 मीटर का ट्रैक भी तैयार कर लिया है। इसमें चलने वाली ट्रेन की रफ्तार 1100 किलोमीटर तक रहने वाली है। अगर यह ट्रेन शुरू हो गई तो दिल्ली से जयपुर जाने में मात्र 30 मिनट लगेंगे। रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने इसका एक वीडियो शेयर किया है।

उल्लेखनीय है कि जल्द ही देश में बुलेट ट्रेन के साथ-साथ अब हाइपरलूप ट्रेनें चलने वाली है।  भारत में तैयार किए गए हाइपरलूप ट्रैक में से 422 मीटर लंबे इस ट्रैक को आईआईटी मद्रास ने रेल मंत्रालय की मदद से बनाया है। फिलहाल भारत में बनाए जा रहे ट्रैक पर 350 किलोमीटर की दूरी सिर्फ 30 मिनट में तय की जा सकेगी यानी अगर आप दिल्ली से जयपुर जाए तो 30 मिनट में पहुंच जाएगा। देश में पहली हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक बनकर तैयार है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इसे लेकर सोशल मीडिया साइट एक्स एक पोस्ट साझा करते हुए इसकी जानकारी दी है।

बुलेट ट्रेन से भी तेज रफ्तार

हाइपरलूप ट्रेनें 1100 किलोमीटर की रफ्तार से चलेंगी। अगर बुलेट ट्रेन के रफ्तार की बात करें तो इसकी टॉप स्पीड 450 किलोमीटर होगी। दुनिया के कई देश हैं, जहां हाइपरलूप ट्रेन चलती हैं। यूरोप में सबसे लंबा हाइपरलूप टेस्ट ट्रैक खुल चुका है। हाइपरलूप ट्रैक हाईटेक तकनीक है, जिसके तहत एक लूप के अंदर तेज रफ्तार से ट्रेन चलेंगी। इस तकनीक के तहत ट्रेन को एक खास  वैक्यूम ट्यूब में हाई स्पीड में चलाया जाएगा। इसके लिए ट्रैक तैयार किया जा गया है।

You can share this post!

1964 को सिख दंगा केस में कांग्रेस के पूर्व सांसद सज्जन कुमार को उम्रकैद, एक अन्य मामले में पहले से ही है उम्रकैद

Leave Comments