35 भारतीयों को रूस की सेना से डिस्चार्ज किया गया ; विदेश मंत्रालय
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा प्रधानमंत्री के दौरे के बाद से 35 भारतीयों को रूस की सेना से डिस्चार्ज किया गया है.
- Published On :
14-Sep-2024
(Updated On : 14-Sep-2024 10:28 am )
35 भारतीयों को रूस की सेना से डिस्चार्ज किया गया ; विदेश मंत्रालय
रूस की सेना में भर्ती हुए भारतीय नागरिकों को लेकर विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा हमने रूस के सामने इस मुद्दे को उठाया था . जुलाई में जब प्रधानमंत्री ने रूस की यात्रा की थी तब उन्होंने इस मुद्दे पर राष्ट्रपति पुतिन से बातचीत की थी.

उन्होंने कहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे के बाद से 35 भारतीयों को रूस की सेना से डिस्चार्ज किया गया है. उनकी यात्रा से पहले जुलाई में 10 भारतीयों को डिस्चार्ज किया गया था. इस प्रकार अब तक कुल 45 भारतीयों को रूस की सेना से डिस्चार्ज किया जा चुका है.
रणधीर जायसवाल ने कहा है कि उनमें कुछ भारत वापस आ चुके हैं. उनमें छह लोग बीते दिनों वापस आए हैं.
उन्होंने कहा, रूस की सेना में अभी भी 50 के करीब भारतीय काम कर रहे हैं. उनको डिस्चार्ज कराने की हम हर संभव कोशिश कर रहे हैं.
Previous article
पश्चिम बंगाल; ममता बनर्जी का करेंगे सामाजिक रूप से बहिष्कार;राज्यपाल
Next article
पुतिन से एनएसए अजित डोभाल की चर्चा
Leave Comments