Home / भारत

विकासशील देशों को 300 बिलियन डॉलर की मदद;भारत की आपत्ति

अजरबैजान में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में विकासशील देशों को हर साल 300 बिलियन डॉलर देने पर सहमति हुई है।भारत ने  इस डील का विरोध किया  है।

विकासशील देशों को 300 बिलियन डॉलर की मदद;भारत की आपत्ति

 

अजरबैजान में जलवायु परिवर्तन सम्मेलन में विकासशील देशों को हर साल 300 बिलियन डॉलर देने पर सहमति हुई है।भारत ने  इस डील का विरोध किया  है।

भारत की ओर से सम्मेलन में भाग लेने वाली चांदनी रैना ने कहा कि ये डील सही नहीं है और वे इस पर आपत्ति दर्ज करती हैं।

COP 29: विकासशील देशों को सालाना $300 बिलियन की मदद पर बनी सहमति, भारत ने  'छोटी रकम' पर दर्ज की आपत्ति- Navbharat Live (नवभारत) - Hindi News | cop 29  agreement on

बैठक में अपने विचार व्यक्त करते हुए रैना ने कहा कि कई देशों को निर्णय प्रक्रिया से बाहर रखा गया।उन्हें लगता था कि 300 बिलियन डॉलर की डील एक छोटी रकम है। कॉप 29 की बैठक में जारी प्रस्ताव के अनुसार, साल 2035 तक विकसित देशों और विकासशील देशों को प्रति वर्ष यह राशि दी जाएगी।पिछले 250 बिलियन डॉलर के ड्राफ्ट को अस्वीकार कर दिया गया ।

 

You can share this post!

अपने रेडियो कार्यक्रम मन की बात में पीएम मोदी ने की युवाओं की बात, बोले-एनसीसी से जुड़ने की अपील

विवेक अग्रवाल ने विश्व में बढ़ाया देश का मान, इनके कार्यकाल में ही मनी लॉड्रिंग और टेरर फंडिग से निपटने में सक्षम हुआ भारत

Leave Comments