Home / हॉलीवुड

ऑस्कर 2025: ‘अनोरा’ की धूम, ज़ोई सल्दाना की भावुक जीत और ‘ड्यून: पार्ट टू’ की सफलता

लॉस एंजिल्स में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड 2025 समारोह शानदार अंदाज में संपन्न हुआ।

ऑस्कर 2025: ‘अनोरा’ की धूम, ज़ोई सल्दाना की भावुक जीत और ‘ड्यून: पार्ट टू’ की सफलता

लॉस एंजिल्स में आयोजित ऑस्कर अवॉर्ड 2025 समारोह शानदार अंदाज में संपन्न हुआ। इस बार का ऑस्कर एक बेहद खास फिल्म ‘अनोरा’ के नाम रहा, जो सेक्स वर्कर की कहानी पर आधारित है। इस फिल्म ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्टर और बेस्ट एक्ट्रेस सहित कुल 5 अवॉर्ड्स अपने नाम किए।

Oscars 2025 - इस दिन होगी ऑस्कर 2025 नॉमिनेशन की घोषणा, लॉस एंजेलिस में हुई  तबाही के बाद हुआ बदलाव - oscar 2025 nomination announcement date further  pushed to 23rd jan due

एंड्रिअन ब्रॉडी बने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता

एंड्रिअन ब्रॉडी को फिल्म ‘द ब्रुटलिस्ट’ में दमदार अभिनय के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला। इसके अलावा, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का पुरस्कार भी ‘द ब्रुटलिस्ट’ को मिला, जिसे ब्रिटिश सिनेमैटोग्राफर लॉल क्राउली ने हासिल किया।

ज़ोई सल्दाना ने जीता पहला ऑस्कर, मंच पर छलके आंसू

ज़ोई सल्दाना को फिल्म ‘एमिलिया पेरेज़’ में शानदार अभिनय के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला। यह उनका पहला ऑस्कर अवॉर्ड था, जिसे जीतने के बाद वे भावुक हो गईं। अवॉर्ड स्वीकार करते हुए उन्होंने कहा,
"मैं डोमिनिकन मूल की पहली अमेरिकी हूं जिसे यह पुरस्कार मिला है, लेकिन मैं आखिरी नहीं हूं।"

ब्राज़ील की ‘आई एम स्टिल हेयर’ को मिला बेस्ट इंटरनेशनल फीचर अवॉर्ड

ब्राज़ील की फिल्म ‘आई एम स्टिल हेयर’ को सर्वश्रेष्ठ अंतरराष्ट्रीय फिल्म का सम्मान मिला। यह फिल्म ब्राजील के राजनीतिज्ञ रूबेन्स पइवा की रहस्यमयी गुमशुदगी पर आधारित है। अवॉर्ड की घोषणा के दौरान थिएटर तालियों से गूंज उठा।

‘ड्यून: पार्ट टू’ ने जीते दो ऑस्कर

साइंस-फिक्शन फिल्म ‘ड्यून: पार्ट टू’ ने बेस्ट साउंड और बेस्ट विजुअल इफेक्ट्स कैटेगरी में दो ऑस्कर अवॉर्ड अपने नाम किए। यह फिल्म फ्रैंक हरबर्ट के उपन्यास ‘ड्यून’ पर आधारित है और पहले से ही काफी सराही जा चुकी है।

इस साल का ऑस्कर समारोह बेहतरीन फिल्मों और भावुक पलों से भरा रहा, जहां सिनेमा के उत्कृष्ट प्रदर्शन को सम्मानित किया गया।

You can share this post!

Leave Comments