Home / हिमाचल प्रदेश

कंगना की उम्मीदवारी पर बोले जयराम ठाकुर- 'वो बोल्ड हैं, 

कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के उम्मीदवार बनाने का राज्य में पार्टी के नेता स्वागत कर रहे हैं.

कंगना की उम्मीदवारी पर बोले जयराम ठाकुर- 'वो बोल्ड हैं, 

 

कंगना रनौत को हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी के उम्मीदवार बनाने का राज्य में पार्टी के नेता स्वागत कर रहे हैं.पूर्व मुख्यमंत्री और विधानसभा में विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने एक बयान में कहा है कि हिंदूवादी छवि को लेकर कंगना रनौत का पक्ष हमेशा स्पष्ट रहा है.

BJP high command decides to give ticket Jairam Thakur said on Kangana  Ranaut statement Himachal pradesh | Lok Sabha Elections 2024: 'पार्टी  आलाकमान करता है टिकट देने का फैसला', कंगना के बयान

होली के अवसर पर पत्रकारों से बात करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा, कंगना रनौत भले ही राजनीति का मैदान उनके लिए नया हो लेकिन उन्होंने जिस भी क्षेत्र में काम किया है, हिमाचल का नाम रोशन किया है और पूरे देश में वो एक नाम हैं.जयराम ठाकुर ने कहा, उनकी एक बोल्ड छवि है, ख़ासकर हिंदूवादी छवि के लिए, उनके व्यवहार और बातचीत में स्पष्टता रही है. वो भले ही राजनीति में नहीं हैं लेकिन हमें उम्मीद है कि वो राजनीति में भी बहुत बेहतर ढंग से सभी चीज़ों को संभाल लेंगी.

 

You can share this post!

हिमाचल प्रदेश: कांग्रेस के छह विधायक दल बदल कानून के तहत अयोग्य

कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी सचिव तजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी की सदस्यता ली

Leave Comments