Home / हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश; राज्य सरकार में मंत्री रहे विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा 

राज्य सरकार में मंत्री रहे और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया

हिमाचल प्रदेश; राज्य सरकार में मंत्री रहे विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा 

राज्य सरकार में मंत्री रहे और पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के बेटे विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा, जनता के लिए कड़े फैसले लेने पड़ते हैं. वर्तमान समय में मेरा मंत्री पद पर बने रहना ठीक नहीं है इसलिए मैं मंत्री पद से इस्तीफा दे रहा हूं. हम चाहेंगे कि सरकार बनी रहे.

Himachal Pradesh : हिमाचल प्रदेश में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिया  इस्तीफा ,कहा- कठोर निर्णय लेने पड़ते हैं - पर्दाफाश

मंगलवार को राज्यसभा की एक सीट पर चुनाव में क्रॉस वोटिंग से शुरू हुआ विवाद अब कांग्रेस के लिए राज्य में सरकार बनाए रखने की चुनौती बन चुका है.कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की और इसके बाद ये विधायक हरियाणा में हैं. कांग्रेस नेतृत्व ने मामले को संभालने के लिए वरिष्ठ नेता और हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर हुड्डा और कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को शिमला भेजा है.

You can share this post!

हिमाचल प्रदेश विधानसभा से बीजेपी के 15 विधायक निष्कासित

Leave Comments