नई दिल्ली। उत्तरप्रदेश की योगी सरकार की तर्ज पर हिमाचल सरकार ने भी एक आदेश जारी किया है। इसके तहत खाने-पीने का सामान बेचने वाले सभी दुकानदारों को मालिक और स्टाफ का नाम प्रदर्शित करना होगा। एक दिन पहले ही यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐसा ही आदेश जारी किया था।
हिमाचल प्रदेश के शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने बुधवार को कहा कि राज्य सरकार ने लोगों को स्वच्छ भोजन तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए शहरी विकास मंत्रालय और नगर निगम ने एक बैठक में यह फैसला किया है। उन्होंने कहा कि इस फैसले से खाद्या पदार्थों को लेकर लोगों में व्याप्त डर दूर होगा। इसे हमारी सरकार यूपी की तरह ही सख्ती से लागू करेगी। मंत्री सिंह ने आगे कहा कि सड़कों पर खाना बेचने वालों को अपना नाम और आईडी प्रमुखता से प्रदर्शित करना होगा। यदि भोजन एवं मेनू के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है तो कार्रवाई की जाएगी।
योगी ने लिया था यह फैसला
उल्लेखनीय है कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर खाद्य पदार्थों में गंदगी मिलाने के वीडियो चल रहे हैं। इसे देखते हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने राज्य में संचालित सभी भोजनालयों और खाद्य दुकानों के लिए सख्त निर्देश जारी किए हैं। योगी ने दुकान मालिकों के नाम प्रदर्शित करने, सीसीटीवी कैमरे लगाने और खाद्य पदार्थों में मिलावट पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया था।
Leave Comments