हिमाचल प्रदेश; राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग ,कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा को घेरा
हिमाचल प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के दौरान क्रॉस वोटिंग के बाद पैदा हुए राजनीतिक संकट को लेकर कांग्रेस पार्टी के सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी को घेरा है.
उन्होंने कहा, भारतीय जनता पार्टी जब से आई है, धनबल का दुरुपयोग, सरकारी एजेंसियों का इस तरह से इस्तेमाल होने लगा है जैसे वह उनकी फ्रंटल ऑर्गनाइजेशन हो. इनकी वजह से क्रॉस वोटिंग होने लगी है. दल-बदल होने लगे हैं. ये कोई नई बात नहीं है. दुर्भाग्य ये है कि हम एक प्रतिष्ठित उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को चुनाव नहीं जीता पाए. इसका हम सबको दुख है. उन्होंने कहा,हमारे दो वरिष्ठ नेता वहां पर गए हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि वो वहां जांच कर के हाईकमान को रिपोर्ट सौंपेंगे.
गौरतलब है कि सोमवार को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई.
Leave Comments