हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को चार सीटों पर जीत मिली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दो सीटों पर जीत मिली है.
चार सीटों पर जीत मिलने के साथ ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर मंडरा रहा संकट टल गया है. हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के पास अब 38 विधायक हैं.हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें और किसी भी पार्टी के पास बहुमत हासिल करने के लिए 35 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है.
हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या अब 25 से बढ़कर 27 हो गई है.हिमाचल प्रदेश में नवंबर 2022 में विधानसभा चुनाव हुए थे. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी.लेकिन इस साल की शुरुआत में कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता पार्टी के व्हिप का पालन नहीं करने की वजह से चली गई थी. इसलिए इन 6 सीटों पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी.
Leave Comments