Home / हिमाचल प्रदेश

हिमाचल प्रदेश;कांग्रेस की सरकार पर मंडरा रहा संकट टला, उपचुनाव में जीत

हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को चार सीटों पर जीत मिली है. इसके साथ ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर मंडरा रहा संकट टल गया है.

हिमाचल प्रदेश;कांग्रेस की सरकार पर मंडरा रहा संकट टला, उपचुनाव में जीत

 

हिमाचल प्रदेश की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी को चार सीटों पर जीत मिली है. वहीं भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) को दो सीटों पर जीत मिली है.

चार सीटों पर जीत मिलने के साथ ही सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू पर मंडरा रहा संकट टल गया है. हिमाचल प्रदेश में सत्ताधारी कांग्रेस के पास अब 38 विधायक हैं.हिमाचल प्रदेश में कुल 68 विधानसभा सीटें और किसी भी पार्टी के पास बहुमत हासिल करने के लिए 35 विधायकों का समर्थन होना जरूरी है.

Himachal Political Crisis: हिमाचल में अभी नहीं टला कांग्रेस की सुक्खू सरकार  पर से संकट, बागियों के संपर्क में कई विधायक

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में बीजेपी के विधायकों की संख्या अब 25 से बढ़कर 27 हो गई है.हिमाचल प्रदेश में नवंबर 2022 में विधानसभा चुनाव हुए थे. विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 40 सीटों पर जीत दर्ज कर सरकार बनाई थी.लेकिन इस साल की शुरुआत में कांग्रेस के 6 विधायकों की सदस्यता पार्टी के व्हिप का पालन नहीं करने की वजह से चली गई थी. इसलिए इन 6 सीटों पर उपचुनाव की जरूरत पड़ी थी.

 

 

 

You can share this post!

कांग्रेस के हिमाचल प्रभारी सचिव तजिंदर सिंह बिट्टू ने छोड़ी पार्टी, बीजेपी की सदस्यता ली

हिमाचल प्रदेश; अयोग्य विधायकों की पेंशन बंद करने वाला अहम  विधेयक पास

Leave Comments