हिमाचल प्रदेश ;बीजेपी के 15 विधायक निष्कासित, जितना मर्ज़ी अन्याय कर लें, इससे कुछ होने वाला नहीं, अनुराग
अनुराग ठाकुर ने कहा है, जितना मर्ज़ी अन्याय कर लें, इससे कुछ होने वाला नहीं है.
- Published On :
28-Feb-2024
(Updated On : 28-Feb-2024 01:24 pm )
हिमाचल प्रदेश ;बीजेपी के 15 विधायक निष्कासित, जितना मर्ज़ी अन्याय कर लें, इससे कुछ होने वाला नहीं, अनुराग
हिमाचल प्रदेश विधानसभा से बीजेपी के 15 विधायकों को निष्कासित कर दिया गया है इस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने प्रतिक्रिया दी है. अनुराग ठाकुर ने कहा है, जितना मर्ज़ी अन्याय कर लें, इससे कुछ होने वाला नहीं है. एक बात स्पष्ट है कि हिमाचल की जनता किसी बाहर वाले को भी राज्यसभा के उम्मीदवार के रूप में, जो कांग्रेस लाई, उसे स्वीकार नहीं करेगी. ये कांग्रेस के नेताओं-विधायकों को भी स्वीकार नहीं था. साथ ही साथ ये एक मौका था अपना आक्रोश दिखाने का, वो उन्होंने दिखाया है लेकिन जो स्पीकर महोदय ने किया वो अनुचित है.

ठाकुर ने कहा, अगर उनके पास संख्या बल नहीं है तो उसका पहला उदाहरण उन्होंने खुद दे दिया है कि बीजेपी के विधायकों पर गाज गिरा रहे हैं, जहां एक ओर उनके अपने विधायक साथ छोड़कर जा रहे हैं.गौरतलब है कि बुधवार को विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने बीजेपी के 15 विधायकों को निष्कासित कर दिया.
Next article
हिमाचल प्रदेश; राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग ,कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा को घेरा
Leave Comments