Home / हिमाचल प्रदेश

बेंगलुरु इंजीनियर आत्महत्या: कंगना रनौत की प्रतिक्रिया

अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में बयान देते हुए इसे "दिल दहला देने वाला" बताया

बेंगलुरु इंजीनियर आत्महत्या: कंगना रनौत की प्रतिक्रिया

अभिनेत्री और लोकसभा सांसद कंगना रनौत ने बेंगलुरु के एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में बयान देते हुए इसे "दिल दहला देने वाला" बताया।कंगना ने कहा इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया है। यह वीडियो बेहद दर्दनाक है। जब तक शादी भारतीय परंपराओं से बंधी रहती है, तब तक यह पवित्र है। लेकिन जब इसमें कम्युनिज्म, सोशलिज्म और गलत तरह का फेमिनिज्म शामिल हो जाता है, तो यह रिश्ता एक व्यवसाय बन जाता है, जहां पैसों की उगाही की जाती है। युवाओं पर इस तरह का आर्थिक और मानसिक दबाव डालना ठीक नहीं। जितनी उनकी सैलरी नहीं है, उससे कई गुना ज्यादा भत्ते की मांग की जाती है।कंगना ने कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए एक अलग संस्था बननी चाहिए, जो पुरुष विक्टिम्स के मामलों की जांच करे और उनकी मदद करे।

 

महिलाओं के अधिकार और जिम्मेदारी पर उन्होंने संतुलित दृष्टिकोण पेश करते हुए कहा एक गलत महिला का उदाहरण लेकर सभी महिलाओं पर सवाल नहीं उठाया जा सकता। कई महिलाएं हर दिन प्रताड़ना का सामना करती हैं, जिसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।शादी में 99% मामलों में पुरुषों का ही दोष होता है, लेकिन इस तरह के दुर्भाग्यपूर्ण उदाहरण भी सामने आते हैं।

अतुल सुभाष ने आत्महत्या से पहले एक डेढ़ घंटे का वीडियो और 24 पन्नों का सुसाइड नोट छोड़ा, जिसमें उन्होंने अपनी पत्नी पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी कहा कि न्यायिक व्यवस्था उनकी पत्नी का ही पक्ष ले रही है।

You can share this post!

हिमाचल; दुकानों पर नेमप्लेट मामला,बोले विक्रमादित्य 2013  से चल रहा मुद्दा

हिमाचल में 'जंगली मुर्गा' विवाद: सियासत गरमाई

Leave Comments