हिमाचल प्रदेश विधानसभा से बीजेपी के 15 विधायक निष्कासित
हिमाचल प्रदेश विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के 15 विधायकों को निष्कासित कर दिया गया है
- Published On :
28-Feb-2024
(Updated On : 28-Feb-2024 01:18 pm )
हिमाचल प्रदेश विधानसभा से बीजेपी के 15 विधायक निष्कासित
हिमाचल प्रदेश विधानसभा से नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर सहित बीजेपी के 15 विधायकों को निष्कासित कर दिया गया है

सोमवार को हिमाचल प्रदेश से राज्यसभा की एक सीट के लिए हुए मतदान में कांग्रेस के छह विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. इस चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार अभिषेक मनु सिंघवी को हराकर बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत हुई. इसके बाद से राज्य में सियासी संकट गहरा गया है.बुधवार को विक्रमादित्य सिंह ने सुक्खू सरकार में मंत्री पद से इस्तीफा दिया. इसके बाद विधानसभा स्पीकर ने बीजेपी के 15 विधायकों को निष्कासित कर दिया. समाचार एजेंसी पीटीआई के अनुसार विधानसभा के बजट सत्र के दौरान स्पीकर ने विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर सहित 15 विधायकों को निष्कासित किया है.
Previous article
हिमाचल प्रदेश; राज्य सरकार में मंत्री रहे विक्रमादित्य सिंह ने दिया इस्तीफा
Next article
हिमाचल प्रदेश ;बीजेपी के 15 विधायक निष्कासित, जितना मर्ज़ी अन्याय कर लें, इससे कुछ होने वाला नहीं, अनुराग
Leave Comments