Home / हरियाणा

हरियाणा ;भाजपा में  बगावत शुरू, विधायक ने दिया  इस्तीफा , टिकट कटने से कई नेता नाराज

भाजपा की प्रत्याशी सूची जारी होने के साथ ही पार्टी में बगावत भी शुरू हो गई है टिकट कटने से कई नेता नाराज हैं

Article By :
Abhilash Shukla

abhilash shukla editor

हरियाणा ;भाजपा में  बगावत शुरू, विधायक ने दिया  इस्तीफा , टिकट कटने से कई नेता नाराज

भाजपा की प्रत्याशी  सूची जारी होने के साथ ही   पार्टी में बगावत भी शुरू हो गई है टिकट कटने से कई नेता नाराज हैं  वहीं रतिया से बीजेपी के विधायक लक्ष्मण नापा ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा  दे दिया है.बीजेपी ने वहां से सिरसा से पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल को टिकट दिया है.

हरियाणा में BJP की पहली लिस्ट जारी होते ही मची भगदड़, विधायक-मंत्री समेत 11 नेताओं  ने छोड़ी पार्टी - haryana-assembly-election-2024-bjp-candidate-first-list-mla-minister  ...

गौरतलब है कि 90 सीटों वाली हरियाणा विधासभा के चुनावों में बीजेपी ने बुधवार को  67 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की थी.

इसके बाद पार्टी में कई नेताओं ने टिकट कटने से नाराज होकर  इस्तीफा  दे दिया.

पहली सूची में बीजेपी ने 25 नए चेहरों को शामिल किया है जबकि कई विधायकों और मंत्रियों के  भी टिकट काट दिए गए  हैं 

 

You can share this post!

हरियाणा विधानसभा चुनाव ;कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन पर चर्चा जारी 

हरियाणा; बीजेपी मंत्री रणजीत सिंह चौटाला का इस्तीफा 

Leave Comments