Home / हरियाणा

हरियाणा कांग्रेस की नेता श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता श्रुति चौधरी और उनकी मां किरण चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया.

हरियाणा कांग्रेस की नेता श्रुति चौधरी ने कांग्रेस पार्टी छोड़ी

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता श्रुति चौधरी और उनकी मां किरण चौधरी ने कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया.उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर त्यागपत्र साझा करते हुए लिखा है, "हरियाणा के जनक चौ.बंसीलाल के संस्कारों और विचारधारा को हरियाणा में प्रसारित करना और प्रदेश का ईमानदारी से विकास करना मेरी हमेशा प्राथमिकता रहेगी."

चौधरी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को दिए इस्तीफ़ा में लिखा, "हरियाणा में कांग्रेस पार्टी दुर्भाग्य से एक व्यक्ति की निजी जागीर बन चुकी है. पार्टी में मेरे जैसे कार्यकर्ताओं के लिए कोई जगह नहीं है. मुझे पार्टी में अपमानित किया गया. जान बूझकर मेरे खिलाफ़ साज़िश रची गई."इसलिए अब मेरे लिए आगे बढ़ने का समय आ गया है ताकि मैं अपने लोगों के हितों और उन मूल्यों को कायम रख सकूं, जिसके लिए मैं खड़ी रही हूं.

हरियाणा में कांग्रेस को बड़ा झटका, पूर्व CM की बहू किरण चौधरी ने बेटी संग पार्टी  छोड़ी, आज BJP ज्वॉइन करेंगी - India TV Hindi

भिवानी महेंद्रगढ़ से पूर्व सांसद श्रुति चौधरी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ हरियाणा कांग्रेस कमिटी के वर्किंग प्रेसिडेंट पद से भी इस्तीफ़ा दे दिया.2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस ने हरियाणा में दस में से पांच सीटें जीती थीं. वहीं बीजेपी ने पांच सीटों पर जीत दर्ज की थी.

You can share this post!

हरियाणा: नूंह में बस में आग लगने से 8 लोगों की मौत, 20 अन्य घायल

हरियाणा; विधानसभा चुनाव में बसपा और इनेलो ने किया  गठबंधन 

Leave Comments