सोनीपत। हरियाणा के सोनीपत में शुक्रवार को होली के दिन देर रात भाजपा नेता मुंडलाना मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र जवाहरा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। बताया जाता है कि जमीन के विवाद में गांव में ही पड़ोसी ने उन्हें गोली मार दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को भाजपा नेता सुरेंद्र जवाहरा ने अपने परिवार और पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ होली खेली। घटना के समय सुरेंद्र घर के बाहर गली में खड़े थे। तभी मौके पर पहुंचे पड़ोसी मोनू ने सुरेंद्र को गोली मार दी। वह बचकर पास ही स्थित परचून की दुकान में घुस गए। हमलावर ने अंदर जाकर दूसरी गोली मारी। हमलावर ने एक गोली उनके माथे में मारी और दूसरी गोली पेट में मारकर भाग गया।
सुरेंद्र की पत्नी कोमल ने पुलिस को बताया कि पड़ोसी मोनू के साथ जमीन को लेकर विवाद था। उनके पति सुरेंद्र ने मोनू की बुआ व उनके ताऊ की जमीन खरीदी थी, जिसे लेकर वह उनसे रंजिश रखा था। हमलावर ने सुरेंद्र को जमीन में पैर नहीं रखने की धमकी दी थी। सुरेंद्र ने जमीन की जोताई कराई थी, जिससे गुस्साए मोनू ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने शव को गांव खानपुर कलां स्थित भगत फूल सिंह राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भिजवाया है। पुलिस के अनुसार सुरेंद्र की पत्नी कोमल के बयान पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के लिए तीन टीम लगाई गई थी। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Leave Comments