वडोदरा हरणी तालाब हादसा ,मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण
वडोदरा के हरणी तालाब में गुरुवार को हुई बोट हादसे के चलते मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने के लिए वडोदरा पहुंचे
- Published On :
19-Jan-2024
(Updated On : 19-Jan-2024 03:46 pm )
वडोदरा हरणी तालाब हादसा ,मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण

वडोदरा के हरणी तालाब में गुरुवार को हुई बोट हादसे के चलते मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने के लिए वडोदरा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल जाकर उपचाराधीन बच्चों का हालचाल जाना और इन बच्चों के त्वरित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। वडोदरा शहर के न्यू सन राइज स्कूल के बच्चे हरणी तालाब में बोटिंग के लिए गए थे। शाम के समय बच्चों से भरी बोट के पलटने से यह हादसा हो गया। इस दुखद दुर्घटना में 12 बच्चों और 2 शिक्षकों सहित कुल 14 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना स्थल का भी दौरा कर इस दुःखद हादसे की जानकारी हासिल की।
Next article
भड़काऊ बयान के चलते इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार
Leave Comments