Home / गुजरात

वडोदरा हरणी तालाब हादसा ,मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने किया राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण

वडोदरा के हरणी तालाब में गुरुवार को हुई बोट हादसे के चलते मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने के लिए वडोदरा पहुंचे

वडोदरा हरणी तालाब हादसा ,मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने  किया राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण

Vadodara Gujarat boat accident: 12 students, 2 teachers dead as boat  capsizes in Harni lake - India Today

वडोदरा के हरणी तालाब में गुरुवार को हुई बोट हादसे के चलते मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल राहत और बचाव कार्य का निरीक्षण करने के लिए वडोदरा पहुंचे। मुख्यमंत्री ने हॉस्पिटल जाकर उपचाराधीन बच्चों का हालचाल जाना और इन बच्चों के त्वरित उपचार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया। वडोदरा शहर के न्यू सन राइज स्कूल के बच्चे हरणी तालाब में बोटिंग के लिए गए थे। शाम के समय बच्चों से भरी बोट के पलटने से यह हादसा हो गया। इस दुखद दुर्घटना में 12 बच्चों और 2 शिक्षकों सहित कुल 14 लोगों की मौत हुई है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने घटना स्थल का भी दौरा कर इस दुःखद हादसे की जानकारी हासिल की।

You can share this post!

जानलेवा सेल्फी,लापरवाही ने लील ली १४ जिंदगी,वडोदरा में हादसा

भड़काऊ बयान के चलते  इस्लामिक स्कॉलर  मुफ्ती सलमान अजहरी को  गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार 

Leave Comments