Home / गुजरात

सरदार पटेल की जयंती पर गुजरात में बोले पीएम मोदी-सात दशक बाद देश में लागू हुआ एक देश, एक संविधान

सरदार पटेल की जयंती पर केवड़िया में श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे पीएम मोदी

अहमदाबाद। सरदार वल्लभाई पटेल की जयंती पर पीएम नरेंद्र मोदी ने गुजरात के केवड़िया स्थित स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर पीएम ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटने का जिक्र करते हुए कहा कि आजादी के सात दशक बाद देश में एक देश और एक संविधान का संकल्प भी पूरा हुआ है। सरदार साहब को मेरी ये सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है।

पीएम मोदी ने कहा कि 70 साल तक बाबा साहेब अंबेडकर का संविधान पूरे देश में लागू नहीं हुआ था। संविधान की माला जपने वालों ने ही इसका अपमान किया। जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद-370 की दीवार थी। अब इसे हमेशा-हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया है। पहली बार वहां इस विधानसभा चुनाव में बिना भेदभाव के मतदान किया गया। पहली बार वहां के मुख्यमंत्री ने भारत के संविधान की शपथ ली है।  पीएम ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस इस बार अद्भुत संयोग लेकर आया है। एक तरफ आज हम एकता का उत्सव मना रहे हैं, वहीं दूसरी ओर दीपावली का पावन पर्व है। अब तो दीपावली का पर्व भारत को दुनिया से भी जोड़ रहा है और अनेक देश इसे राष्ट्रीय उत्सव की तरह मना रहे हैं।

आतंकियों के आकाओं का किया जिक्र

पीएम मोदी ने कहा कि आतंकियों के आकाओं को पता है कि अगर उन्होंने हमला किया तो भारत उन्हें करारा जवाब देगा। हमने उत्तर पूर्व में बातचीत के जरिए कई चुनौतियों का समाधान किया। त्रिपुरा में नेशनल लिबरेशन फ्रंट के साथ समझौता हुआ। अब भारत तेजी से शांति, विकास और समृद्धि की ओर जा रहा है। पीएम ने कहा कि कुछ ताकतें भारत में अस्थिरता, अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही हैं। ये ताकतें भारत के आर्थिक हितों को चोट पहुंचाने में जुटी हैं। एकता के इस मंत्र को हमें कभी भी कमजोर नहीं पड़ने देना है।

You can share this post!

नारायण साईं को गुजरात हाईकोर्ट ने दी जमानत, 11 साल बाद पिता आसाराम बापू से जोधपुर जेल में करेंगे मुलाकात

गुजरात में सामने आया जीका का मामला 

Leave Comments