Home / गुजरात

गुजरात में पीएम मोदी ने किया भारत के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में देश के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन किया है. 2.32 किलोमीटर लंबा यह पुल बेट द्वारका द्वीप को ओखा से जोड़ता है.

गुजरात में पीएम मोदी ने किया भारत के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात में देश के सबसे लंबे केबल पुल का उद्घाटन किया है. 2.32 किलोमीटर लंबा यह पुल बेट द्वारका द्वीप को ओखा से जोड़ता है.  समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, पहले इस पुल को सिग्नेचर ब्रिज कहा जा रहा था लेकिन अब इसे सुदर्शन सेतु नाम दिया गया है. बेट द्वारका मुख्य द्वारका शहर से करीब 30 किलोमीटर दूर ओखा बंदरगाह के पास एक टापू है. श्रीकृष्ण का प्रसिद्ध द्वारकाधीश मंदिर यहीं पर मौजूद है.

पीएम मोदी की गुजरात को सौगात: देश के सबसे लंबे केबल ब्रिज

पीएम मोदी ने उद्घाटन से पहले इस पुल को गुजरात की विकास यात्रा का एक अहम अवसर करार दिया. उन्होंने बेट द्वारका मंदिर में पूजा अर्चना भी की.इस पुल का यहां के लोगों और द्वारकाधीश मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए काफी अहम माना जा रहा है.

PM Modi inaugurates Sudarshan Setu India longest cable-stayed bridge in  Gujarat Dwarka - PM मोदी ने गुजरात को दी बड़ी सौगात, द्वारका में किया भारत  के सबसे लंबे केबल ब्रिज 'सुदर्शन ...

ओखा और बेट द्वारका के बीच आना-जाना सुगम बनाने के लिए इस परियोजना की शुरुआत साल 2017 में हुई थी. पहले नाव के माध्यम से ही इस द्वीप पर पहुंचा जा सकता था. इस पुल के निर्माण पर 978 करोड़ रुपये की लागत आई है. इस पुल में सोलर पैनल भी लगाए गए हैं, जिनसे एक मेगावाट बिजली पैदा होगी.

 

You can share this post!

अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के साथ ही उर्वरक दाता बनाने पर भी है.जोर,मोदी 

भारत की पहली चिप फैक्ट्री गुजरात के धोलेरा में; वैष्णव 

Leave Comments