Home / गुजरात

अहमदाबाद में बन रहे साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में भीषण आग, काबू पाने में दो घंटे से ज्यादा लगे

पहली नजर में आग लगने का कारण वेल्डिंग स्पार्क बताया जा रहा

अहमदाबाद। अहमदाबाद में बन रहे साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन में शनिवार को भीषण आग लग गई। आग की सूचना मिलते ही  फायर ब्रिगेड 14 गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग इतनी भयानक थी कि इस पर काबू पाने में दो घंटे से ज्यादा का समय लगा। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

इस घटना के कई वीडिो सोशल मीडिया पर चल रहे हैं। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि आग ने साबरमती बुलेट ट्रेन स्टेशन के एक बड़े हिस्से को अपनी चपेट में ले रखा है।  नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड की ओर से इस हादसे पर बयान जारी किया गया है। इसमें कहा गया है कि निर्णाधीन स्टेशन के एक हिस्से में छत की शटरिंग में आग लगी। पहली नजर में आग लगने का कारण वेल्डिंग स्पार्क हो सकता है। जांच में स्पष्ट कारण पता लगाने की कोशिश की जाएगी। बयान में यह भी कहा गया कि किसी के घायल होने या हताहत होने की सूचना नहीं है। उल्लेखनीय है कि यह स्टेशन 508 ​​किलोमीटर लंबी मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन परियोजना का हिस्सा है। इसमें मुंबई, ठाणे, विरार, बोइसर, वापी, बिलिमोरा, सूरत, भरूच, वडोदरा, आनंद, नडियाद, अहमदाबाद और साबरमती में कुल 12 स्टेशनों की योजना है।

 

You can share this post!

गुजरात के डांग में मध्यप्रदेश के श्रद्धालुओं को लेकर जा रही बस खाई में गिरी, पांच लोगों की मौत, कई घायल

Leave Comments