राजकोट की धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत
राजकोट की धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत हुई है भारत ने लगातार चार दिनों तक दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 434 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया
- Published On :
19-Feb-2024
(Updated On : 19-Feb-2024 12:31 pm )
राजकोट की धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत
राजकोट की धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत हुई है
)
राजकोट टेस्ट में भारत ने लगातार चार दिनों तक दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 434 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया और पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 2-1 की बढ़त ले ली है.इंग्लैंड की टीम के सामने जीत के लिए भारत ने 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन मेहमान टीम केवल 122 रन बना कर ऑल आउट हो गई.

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में सबसे बड़ी 33 रनों की पारी मार्क वुड ने खेली. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ 20 रन भी नहीं बना सके.

वहीं भारत की ओर से सबसे अधिक पांच विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए. जडेजा के अलावा कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए.

प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे रवींद्र जडेजा को चुना गया . अपनी फिरकी के बूते उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर पांच विकेट लेने का कारनाम किया था. इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन उन्होंने टीम के लिए पिच पर बल्ला भी ऐसे समय में थामा जब केवल 33 रन पर तीन टॉप बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे. यहां से उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी निभाई तो अपना चौथा टेस्ट शतक भी जड़ा.
Previous article
भड़काऊ बयान के चलते इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती सलमान अजहरी को गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार
Next article
अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के साथ ही उर्वरक दाता बनाने पर भी है.जोर,मोदी
Leave Comments