Home / गुजरात

राजकोट की धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत

राजकोट की धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत हुई है भारत ने लगातार चार दिनों तक दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 434 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया

राजकोट की धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत

 

राजकोट की धरती पर टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में भारत की सबसे बड़ी जीत हुई है 

India vs England 3rd Test Rajkot Test Cricket Records Largest Margin of  Victory|भारत ने भले ही 434 रनों से जीता मैच, लेकिन इस देश के नाम है टेस्ट  इतिहास की सबसे बड़ी

राजकोट टेस्ट में भारत ने लगातार चार दिनों तक दमदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को 434 रनों के रिकॉर्ड अंतर से हराया और पांच टेस्ट मैचों की सिरीज़ में 2-1 की बढ़त ले ली है.इंग्लैंड की टीम के सामने जीत के लिए भारत ने 557 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था लेकिन मेहमान टीम केवल 122 रन बना कर ऑल आउट हो गई.

IND Vs ENG, तीसरा टेस्ट, राजकोट: भारत की सबसे बड़ी जीत और इंग्लैंड की रनों  के हिसाब से सबसे बड़ी हार - संख्या में

इंग्लैंड की ओर से दूसरी पारी में सबसे बड़ी 33 रनों की पारी मार्क वुड ने खेली. उनके अलावा कोई और बल्लेबाज़ 20 रन भी नहीं बना सके.

टीम इंडिया ने राजकोट में रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में दर्ज की सबसे बड़ी जीत,  इंग्लैंड को चौथे दिन पटका - rohit sharma leads team india biggest test wins  by runs defeats

वहीं भारत की ओर से सबसे अधिक पांच विकेट रवींद्र जडेजा ने लिए. जडेजा के अलावा कुलदीप यादव ने दो जबकि जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने एक-एक विकेट लिए.

राजकोट पर यशस्वी और स्पिनरों का राज, भारत की सबसे बड़ी जीत (लीड) - Story Of  Rajkot Fourth Day Of The Third Cricket Test Match Between India And England  in Hindi |

 प्लेयर ऑफ़ द मैच रहे रवींद्र जडेजा को चुना गया . अपनी फिरकी के बूते  उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में एक बार फिर पांच विकेट लेने का कारनाम किया था. इस टेस्ट मैच के पहले ही दिन उन्होंने टीम के लिए पिच पर बल्ला भी ऐसे समय में थामा जब केवल 33 रन पर तीन टॉप बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए थे. यहां से उन्होंने कप्तान रोहित शर्मा के साथ शतकीय साझेदारी निभाई तो अपना चौथा टेस्ट शतक भी जड़ा.

You can share this post!

भड़काऊ बयान के चलते  इस्लामिक स्कॉलर  मुफ्ती सलमान अजहरी को  गुजरात पुलिस ने किया गिरफ्तार 

अन्नदाता को ऊर्जादाता बनाने के साथ ही उर्वरक दाता बनाने पर भी है.जोर,मोदी 

Leave Comments