वडोदरा में हरनी झील में हादसा, 12 बच्चों व दो शिक्षक की डूबने से मौत, पीएम ने की मुआवजे की घोषणा
गुजरात में वडोदरा के हरनी झील में गुरुवार को एक नाव डूबने से 12 बच्चों सहित 14 लोगों की मौत गई.
नाव क्षमता से ज्यादा भरी हुई थी.नाव में 30 बच्चे सवार थे जबकि नाव की क्षमता १६ लोगों की थी बताया गया की सेल्फी लेने के दौरान नाव एक तरफ झुक गई और पलट गई | ये बच्चे शिक्षकों के साथ हरनी झील पर पहुँचे थे.बोटिंग के दौरान बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए लाइफ जैकेट पूरी तरह से फिट नहीं किए गए थे.
घटना के बाद तलाशी और बचाव कार्य का जायजा लेने के लिए गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल घटना स्थल पहुंचे .
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक ज़ाहिर किया है और घायलों के जल्दी ठीक होने की कामना की है.प्रधानमंत्री नेशनल रिलीफ़ फ़ंड से हर मृतक के परिजन को 2 लाख रुपये और घायलों को 50,000 रुपये की अनुग्रह राशि दी जाएगी
Leave Comments