Home / गुजरात

गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर हादसा, कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश, तीन की मौत

नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान जमीन से टकराते ही लगी आग

पोरबंदर। गुजरात के पोरबंदर एयपोर्ट पर रविवार को कोस्टगार्ड का हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। बताया जाता है कि कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान पर था। जमीन से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत की खबर है।

पोरबंदर के डीएम एसडी धनानी के अनुसार इस हादसे में तीन लोगों की मौत हुई है। घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन खत्म हो चुका है। एक भारतीय तटरक्षक अधिकारी के अनुसार कोस्टगार्ड का एएलएच ध्रुव हेलीकॉप्टर नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान गुजरात के पोरबंदर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन से टकराते ही हेलीकॉप्टर में आग लग गई। इस घटना को लेकर कोस्टगार्ड ने बताया कि हेलिकॉप्टर में दो पायलट समेत तीन जवान सवार थे और तीनों की जान चली गई।

उल्लेखनीय है कि एएलएच ध्रुव हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) की ओर से निर्मित दो इंजन वाला हेलीकॉप्टर है। इसे बाढ़ जैसी आपातकालीन जरूरतों को पूरा करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया था। यह खोज और बचाव, परिवहन, एंटी सबमरीन युद्ध सहित कई तरह के ऑपरेशन में सफल माना जाता है। इसे नेपाल, मॉरीशस और मालदीव सहित कई देशों को निर्यात भी किया गया है।

पहले भी हो चुके हैं हादसे

2 सितंबर 2024 को पोरबंदर तट के पास अरब सागर में इंडियन कोस्ट गार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर गिर गया था। इस हादसे में 4 में से एक क्रू मेंबर को बचा लिया गया था। इसी तरह 26 मार्च 2023 को केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इंडियन कोस्टगार्ड का एडवांस लाइट हेलीकॉप्टर ध्रुव मार्क 3 की टेस्ट के दौरान इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई थी। इस दौरान एक ट्रेनी पायलट का हाथ टूट गया था।

 

You can share this post!

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दावा, 2014 के बाद 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी रेखा से बाहर निकल आए

Leave Comments