Home / गुजरात

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बिलकिस बानो गैंगरेप के दोषी

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बिलकिस बानो गैंगरेप मामले के पांच दोषी,सरेंडर के लिए सुप्रीम माँगा समय

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बिलकिस बानो  गैंगरेप मामले के पांच दोषी,सरेंडर  के लिए माँगा समय

सुप्रीम कोर्ट पहुंचे बिलकिस बानो  गैंगरेप मामले के  दोषी प्रदीप रमन लाल ने सरेंडर करने के लिए चार हफ्ते का वक्त मांगा है. बिपिन चंद जोशी ने भी छह हफ्ते का वक्त मांगा है.

Bilkis Bano Case: Some Rapists Are 'Brahmins, Have Good ...

जस्टिस बी.वी. नागरत्ना इन याचिकाओं पर सुनवाई के लिए तैयार हो गई हैं और उन्होंने निर्देश दिए हैं कि चीफ़ जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ से इस बारे में एक बेंच का गठन करने के संबंध में पूछा जाए ताकि सुनवाई की जा सके.

वकीलों की ओर से कोर्ट में बताया गया है कि दूसरे दोषी भी अदालत का रुख कर सकते हैं और सरेंडर करने  के लिए वक़्त मांग सकते हैं.

आठ जनवरी को सुप्रीम कोर्ट ने बिलकिस बानो मामले के 11 दोषियों को दो हफ्ते में सरेंडर करने के लिए कहा था.

ये सभी दोषी बिलकिस बनो  गैंगरेप मामले में उम्रकैद की सज़ा काट रहे थे और अगस्त 2022 में गुजरात सरकार ने इन लोगों को जेल से रिहा करने का फ़ैसला किया था.

इसके विरोध में सुप्रीम कोर्ट में    केस पहुंचा जिस पर सुप्रीम   कोर्ट ने गुजरात सरकार के फैसले को गलत बताया था.

You can share this post!

जानलेवा सेल्फी,लापरवाही ने लील ली १४ जिंदगी,वडोदरा में हादसा

Leave Comments