Home / मनोरंजन

आईफा अवॉर्ड्स में नजरअंदाज किए जाने पर सोनू निगम का तंज, बोले- ‘शुक्रिया आईफा!’

हाल ही में 25वें आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन जयपुर में हुआ, लेकिन इस बार चर्चाओं में अवॉर्ड्स से ज्यादा सोनू निगम की नाराजगी रही।

आईफा अवॉर्ड्स में नजरअंदाज किए जाने पर सोनू निगम का तंज, बोले- ‘शुक्रिया आईफा!’

हाल ही में 25वें आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन जयपुर में हुआ, लेकिन इस बार चर्चाओं में अवॉर्ड्स से ज्यादा सोनू निगम की नाराजगी रही। मशहूर गायक सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जो अब इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। उन्होंने अवॉर्ड्स में खुद को नॉमिनेशन न मिलने पर आईफा पर तंज कसा और साथ ही राजस्थान सरकार पर भी इशारों-इशारों में निशाना साधा।

सोनू निगम को नॉमिनेशन भी नहीं मिला

सोनू निगम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में इस साल के बेस्ट सिंगर कैटेगरी में नामांकित गायकों की लिस्ट साझा की, जिसमें बादशाह, जुबिन नौटियाल, दिलजीत दोसांझ और अन्य गायकों के नाम शामिल थे, लेकिन उनका खुद का नाम गायब था।

इस पोस्ट के साथ उन्होंने लिखा,शुक्रिया आईफा, आखिरकार आप... आखिर राजस्थान सरकार के प्रति भी तो आपकी जवाबदेही थी!

गौरतलब है कि इस बार बेस्ट मेल सिंगर का अवॉर्ड जुबिन नौटियाल को उनके गाने 'दुआ' के लिए दिया गया, जबकि सोनू निगम को नामांकन तक नहीं मिला।

क्या दिसंबर 2024 की घटना बनी वजह?

कयास लगाए जा रहे हैं कि सोनू निगम को नॉमिनेशन न मिलने का संबंध दिसंबर 2024 में हुई एक घटना से हो सकता है। दरअसल, 'राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट' में परफॉर्मेंस के दौरान, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और अन्य मंत्री कार्यक्रम के बीच में ही उठकर चले गए थे।

तब सोनू निगम ने सोशल मीडिया पर इस घटना की आलोचना करते हुए लिखा था,
"किसी भी आर्टिस्ट की परफॉर्मेंस के बीच से उठकर जाना कला और कलाकार दोनों का अपमान है!"

अब अटकलें लगाई जा रही हैं कि आईफा में नामांकन न मिलने का कारण यह विवादित घटना भी हो सकती है।

फिल्म इंडस्ट्री से भी समर्थन

सोनू निगम के इस पोस्ट पर कई फिल्मी हस्तियों और संगीतकारों ने प्रतिक्रिया दी।

  • संकेत भोसले ने लिखा, "परफेक्ट सॉन्ग सर, आप खुद एक अवॉर्ड हो। जय हो!"

  • म्यूजिशियन अमृत शर्मा ने चुटकी लेते हुए कहा, "अरिजीत सिंह गलती से लिख दिया क्या?"

  • अमाल मलिक ने तंज कसते हुए लिखा, "हम इसी दुनिया में रहते हैं। मजाक बना रखा है!"

सोनू निगम का गाना भी हुआ था हिट, फिर भी नजरअंदाज

बेस्ट फीमेल सिंगर का अवॉर्ड श्रेया घोषाल को मिला, जिन्हें 'भूल भुलैया 3' के गाने 'मेरे ढोलना' के लिए सम्मानित किया गया। इसी गाने में सोनू निगम का हिस्सा 'भोला भोला था, सीधा-सादा था' भी काफी पसंद किया गया था, लेकिन इसके बावजूद उन्हें नॉमिनेशन तक नहीं मिला।

फैंस का गुस्सा और सोनू निगम का दर्द

सोनू निगम के फैंस इस फैसले से नाराज हैं और कई लोगों का मानना है कि यह जानबूझकर किया गया बहिष्कार है। वहीं, सोनू निगम ने पोस्ट के जरिए यह साफ कर दिया कि वह इस मुद्दे को हल्के में नहीं ले रहे हैं।

 

 

You can share this post!

सरदार 2' की शूटिंग के दौरान घायल हुए कार्ति, डॉक्टर्स ने दिया आराम का सुझाव

Leave Comments