नई दिल्ली। यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया के एक विवादित बयान को लेकर काफी नाराजगी है। उन्होंने समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में घटिया टिप्पणी की थी। संसद के बजट सत्र के दौरान रणवीर इलाहाबादिया के विवादित बयान का मुद्दा उठा। इसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही है कि संसदीय समित उन्हें तलब कर सकती है। मामले पर सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यूट्यूब को नोटिस जारी किया था। साथ ही राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के सदस्य प्रियांक कानूनगो ने भी वीडियो हटाने की मांग की थी। बताया जा रहा है कि यूट्यूब ने वह वीडियो हटा दिया है।
इस मामले में संसद में बीजद सांसद सस्मित पात्रा ने कहा कि बयान यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। संचार और आईटी पर संसदीय स्थायी समिति के सदस्य के रूप में मैं इस मामले को समिति में उठाने जा रहा हूं। हम जल्द ही एक बैठक करने जा रहे हैं। मैं चाहता हूं कि इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश और सख्त कानून हों। अक्सर लोग बयानों का इस्तेमाल बहुत ही लापरवाही से करते हैं। यह इसलिए गंभीर है, क्योंकि कई युवा संवेदनशील दिमाग ऐसे यूट्यूबर्स को फॉलो करते हैं।'
विवाद के बाद यूट्यूब ने हटाया वीडियो
जाने-माने स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना पहले भी कई बार विवादों में फंस चुके हैं, लेकिन इस बार मुसीबत पीछा छोड़ने का नाम नहीं ले रही है। पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया के अभद्र कमेंट के बाद विवाद बढ़ गया था जिसके बाद यूट्यूब ने वो एपिसोड रिमूव कर दिया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नेशनल क्रिएटर का अवॉर्ड ले चुके रणवीर इलाहाबादिया हाल ही में समय रैना के शो इंडियाज गॉट लैटेंट में आए थे। शो में उन्होंने कंटेस्टेंट्स से कई अभद्र बातें की थीं। पैरेंट्स की इंटीमेसी समेत रणवीर ने कई ऐसे बयान दिए थे जिसके बाद बवाल मच गया।
रणवीर ने कल मांगी थी माफी
बात करें बीयरबाइसेप्स से मशहूर रणवीर इलाहाबादिया की तो समय रैना के शो में विवादित कमेंट देने के लिए उन्हें 20 लाख फॉलोअर्स गंवाने पड़े। बुरी तरह आलोचना के बाद रणवीर ने एक वीडियो जारी कर सोमवार को
Leave Comments