मुंबई। साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म गेम चेंजर से काफी उम्मीद थी, लेकिन यह फिल्म दूसरे ही दिन शनिवार को औंधे मुंह गिरती नजर आई। रिलीज के बाद गेम चेंजर बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल करने में नाकाम दिखाई दे रही है। पहले दिन तो फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर हाफ सेंचुरी लगा दी थी, लेकिन दूसरे दिन फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट दर्ज की गी है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक गेम चेंजर ने 51 करोड़ के कलेक्शन के बॉक्स ऑफिस पर एक अच्छी शुरुआत की थी। मेकर्स को उम्मीद थी कि दूसरे दिन फिल्म को वीकेंड का फायदा मिलेगा और इसकी कमाई में इजाफा होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दूसरे दिन यानी शनिवार को गेम चेंजर का कलेक्शन पहले दिन के मुकाबले आधे से भी कम हो गया। फिल्म ने दूसरे दिन भारत में महज 21.5 करोड़ रुपए की कमाई की है।
दो दिन में 72.5 करोड़ कमाए
इस फिल्म ने दो दिन में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 72.5 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। यह फिल्म दो दिन में 100 करोड़ क्लब में एंट्री लेने में नाकाम रही है। अब इस फिल्म को आज यानी रविवार की कमाई से उम्मीद है।
आईएएस ऑफिसर बने हैं राम चरण
एस शंकर के डायरेक्शन में बनी फिल्म गेम चेंजर एक पोलिटिकल ड्रामा है। फिल्म पांच भाषाओं- तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज हुई है। इस फिल्म में राम चरण लीड रोल में हैं जिन्होंने फिल्म में एक आईएएस ऑफिसर का किरदार निभाया है। राम चरण के साथ फिल्म में कियारा आडवाणी हैं। इसके अलावा तेजा, एस जे सूर्या, नासर, ब्रह्मानंदम, वेनेला किशोर और मुरली शर्मा भी नजर आ रहे हैं।
Leave Comments